Today, BSF is celebrating 55th Foundation Day. Since its establishment in 1965, BSF has achieved many important positions in the security of the country. A program was organized in Delhi on the foundation day of BSF. PM Narendra Modi congratulated the BSF officers and jawans. While Home Minister Amit Shah and Defense Minister Rajnath Singh also congratulated the BSF.
आज बीएसएफ 55वां स्थापना दिवस मना रहा है। 1965 में स्थापना के बाद बीएसएफ ने देश की सुरक्षा में कई अहम मुकाम हासिल किए हैं। बीएसएफ के स्थापना दिवस पर दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों को बधाई दी। जबकि गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीएसएफ को शुभकामनाएं दी।
#BSFDay2019 #BSF #BSFRaisingDay